Monday, August 26, 2013

पांचवे आईआरडीएस अवार्ड वर्ष 2014 की जूरी हेतु आमंत्रण




गैर सरकारी संगठन इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एण्ड डाक्यूमेटेशन  इन सोशल साइन्सेंस (आईआरडीएस), लखनऊ  प्रत्येक वर्ष प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, मानव अधिकार,  विधि,  चिकित्सा, प्रबंधन तथा शासकीय सेवा के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले वैसे लोगों, जिनकी 01 जनवरी को 45 वर्ष से कम आयु हो, को आईआरडीएस पुरस्कार प्रदान करती है.
इन क्षेत्रों में दिये जाने वाले पुरस्कार अलोक तोमर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सफदर हाशमी, वी एन शुक्ला, आनंदी बाई जोशी, मंजुनाथ शंमुगम तथा सत्येन्द्र दुबे जैसे उन विशिष्ठ व्यक्तियों के नाम पर हैं जिनकी मृत्यु  अल्प अवस्था में ही तब हो गयी थी जब वे अपने कार्यों के चोटी पर थे और उनसे अभी बहुत कुछ अपेक्षित था. ये पुरस्कार इसी आशा तथा विश्वास  के साथ प्रदान किये जाते हैं कि ये पुरस्कृत लोग इन महान व्यक्तियों की बीच में ही टूट गयी संभवनाओं को पूरा करेंगे.


ये पुरस्कार सभी भारतीयों तथा अप्रवासी भारतीयों के लिये हैं  जिनकी आयु 01 जनवरी 2014 को 45 वर्ष से कम हो. 

वर्ष 2014 के पांचवे आईआरडीएस पुरस्कारों के चयन हेतु एक जूरी बनाया जाना प्रस्तावित है जिसमे इन सभी क्षेत्रों से कम से कम एक-एक व्यक्ति होंगे. अतः उन सभी सामाजिक रूप से सक्रीय और जागरूक लोग, जिनका इन क्षेत्रों से कोई भी लगाव है, से सादर निवेदन है कि कृपया जूरी की सदस्यता हेतु अपनी बहुमूल्य सेवाएं देने के सम्बन्ध में irdslucknow@gmail.com या nationalrtiforum@gmail.com या nutanthakurlko@gmail.com पर 20 सितम्बर 2013 तक अवगत कराये जाने की कृपा करें.   

No comments:

Post a Comment