ये नया नेता
शहर में
आया है
एक नया
नेता.
पहले ही
कई थे
कोई कमी नहीं
बहुत सारे.
सब्ज बाग
भेड़ चाल
उल्लू बनाना
हवा में भरमाना.
अपनी सारी गलती
चुपके से ढक डाली
ना एक जांच
ना एक आंच.
बातों की वीरता
सपनों की फसल
नेताजी हवाबाज़
एक नए आये हैं.
नेताजी बुद्धिमान
सपनों से खेलते
सच को छिपा के
रंगों में घोलते.
शहर का नया नेता
सबसे बुद्धिमान है
कई साल भरमा के
ओबामा बन जायेगा.
शहर में
आया है
एक नया
नेता.
पहले ही
कई थे
कोई कमी नहीं
बहुत सारे.
सब्ज बाग
भेड़ चाल
उल्लू बनाना
हवा में भरमाना.
अपनी सारी गलती
चुपके से ढक डाली
ना एक जांच
ना एक आंच.
बातों की वीरता
सपनों की फसल
नेताजी हवाबाज़
एक नए आये हैं.
नेताजी बुद्धिमान
सपनों से खेलते
सच को छिपा के
रंगों में घोलते.
शहर का नया नेता
सबसे बुद्धिमान है
कई साल भरमा के
ओबामा बन जायेगा.
No comments:
Post a Comment