मैं गलत साबित होऊं
अच्छा हो
मैं गलत साबित होऊं
अच्छा हो
मेरा भ्रम निकले
अच्छा हो
सच वही हो
जो दिखाया
जा रहा हो.
अच्छा हो
ये पुतले
आदर्श के
निकलें वैसे
अच्छा हो
ये लम्बरदार
देश के
हों सचमुच.
अच्छा हो
मैं गलत निकलूं
अच्छा हो
वे सही हों साबित
अच्छा हो
वे निकलें
देश के खेवनहार
हम सब के रहनुमा.
अच्छा हो
वे झूठे ना निकलें
अच्छा हो
निकलने ना लफ्फाज़
अच्छा हो
उनमे हो सच्चाई
उन बातों को
घोषित जो कर रहे.
चश्मा जो पहनता
बुद्धू जो हूँ
समझ जो कम
दृष्टि जो सीमित
मन की कमजोरी
मेरी कुदृष्टि
मेरी बेईमानी
ऐसा ही हो साबित.
अच्छा हो
मैं गलत साबित होऊं
अच्छा हो
मेरा भ्रम निकले
अच्छा हो
सच वही हो
जो दिखाया
जा रहा हो.
अच्छा हो
ये पुतले
आदर्श के
निकलें वैसे
अच्छा हो
ये लम्बरदार
देश के
हों सचमुच.
अच्छा हो
मैं गलत निकलूं
अच्छा हो
वे सही हों साबित
अच्छा हो
वे निकलें
देश के खेवनहार
हम सब के रहनुमा.
अच्छा हो
वे झूठे ना निकलें
अच्छा हो
निकलने ना लफ्फाज़
अच्छा हो
उनमे हो सच्चाई
उन बातों को
घोषित जो कर रहे.
चश्मा जो पहनता
बुद्धू जो हूँ
समझ जो कम
दृष्टि जो सीमित
मन की कमजोरी
मेरी कुदृष्टि
मेरी बेईमानी
ऐसा ही हो साबित.
No comments:
Post a Comment