Sunday, June 16, 2013

अमिताभ ठाकुर को जन्मदिन मुबारक



अमिताभ ठाकुर का जन्म 16 जून 1967 को हुआ था पर कुछ अधिक वर्षों तक सरकारी नौकरी कर सकने के योग्य बनने के लिए आदमी के उम्र में से कुछ साल चुरा लेने की महान बिहारी परम्परा का निर्वहन करते हुए उसका आधिकारिक पुनर्जन्म अगले वर्ष 16 जून 1968 को हुआ और आगे चल कर वर्ष 1992 में भारतीय पुलिस सेवा का हिस्सा बन कर उसने इस एक वर्ष के आधिकारिक अंतर की उपयोगिता भी साबित की.

इस प्रकार अमिताभ 16 जून 1967 से 15 जून 1968 के मध्य की अवधि में “जन्म लेने की तैयारी की अवस्था” में रहा और अगले वर्ष 16 जून 1968 को उसने आधिकारिक रूप से इस संसार के सभी अभिलेखों में प्रवेश किया

मतलब यह कि 1967 हो या 1968, तथ्य यही है कि अंग्रेजी कलेंडर के 16 जून की तिथि, जो ग्रेगरी कलेंडर का वर्ष का 167वां (लीप वर्ष में 168वां) दिन होता है, जिस तिथि को वर्ष 1903 में फोर्ड मोटर कंपनी और वर्ष 1911 में आईबीएम की स्थापना हुई और जिस दिन वर्ष 1904 में आयरिश लेखक जेम्स जोयस ने नोरा बार्नेकल के साथ अपना सम्बन्ध प्रारम्भ किया और जिस दिन का इस्तेमाल उन्होंने बाद में अपने उपन्यास यूलिसिस की क्रियाओं को प्रारम्भ करने के लिए किया जिसके कारण यह दिन अब ब्लूम्सडे के रूप में भी पुकारा जाता है, को अमिताभ नामक यह शख्स भी इस संसार में दो बार ब्लूम (पुष्पित) हुआ- एक बार हकीकत में और एक बार आधिकारिक हैसियत से.

यदि आप चाहें तो उस अमिताभ को जन्मदिन मुबारक कह सकते हैं लेकिन शर्त यही है कि आप ऐसा तभी कहें जब आपके मन में उसके प्रति वास्तविक स्नेह और उदगार की भावना हो.

No comments:

Post a Comment