PIL for complete ban on cigarette and tobacco products
A PIL has been filed in the Allahabad High Court, Lucknow Bench, by me and Nutan asking for complete ban on manufacture, sale, import etc of cigarette and other tobacco products.
The PIL says that various international studies by World Health Organization and others have established beyond all doubt that these products cause cancer and other serious diseases and also reduce life expectancy by 10-12 years.
The Government of India also accepted these facts and passed the Cigarettes and Other Tobacco Products (Prohibition of Advertisement and Regulation of Trade and Commerce, Production, Supply and Distribution) Act, 2003 where section 4 prohibits smoking in any public place and section 5 (1) prohibits advertisement of these products.
Hence, as per the PIL, when the Government fully know the ill-effects of these products and asks each such product to have warning like “smoking kills’ and ‘smoking causes cancer’, it does not seem appropriate to permit any kind of sale of these products which results in killing its citizen.
Hence, we have prayed for complete ban on these products just like many narcotic drugs and psychotropic substances.
सिगरेट, तम्बाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबन्ध हेतु पीआईएल
सिगरेट तथा सभी प्रकार के तम्बाकू पदार्थों के निर्माण, बिक्री, आयात आदि पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाए जाने हेतु मेरे और नूतन द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक पीआईएल दायर किया गया है.
याचिका के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित तमाम अन्य अंतर्राष्ट्रीय अध्ययनों द्वारा यह बात पूरी तरह प्रमाणित हो गयी है कि इन पदार्थों से कैंसर तथा अन्य गंभीर बीमारियाँ होती हैं और औसत आयु 10-12 वर्ष तक घट जाने की सम्भावना रहती है.
भारत सरकार ने इन तथ्यों को स्वीकार करते हुए सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध तथा व्यापर तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय तथा वितरण का विनियमन) अधनियम, 2003 बनाया जिसकी धारा 4 में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान तथा धारा 5 (1) में इन उत्पादों का विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया.
याचिका के अनुसार जब सरकार इन उत्पादों के गंभीर हानिपरक प्रभावों को जानती है और सभी उत्पादों पर “तम्बाकू जानलेवा है” और “तम्बाकू मारता है” जैसी चेतावनी लिखने को कहती है तो उसे अपने नागरिकों को इस प्रकार का जानलेवा पदार्थ बेचने की अनुमति देना उचित नहीं प्रतीत होता है.
अतः हमने इन पदार्थों को भी नारकोटिक ड्रग्स की तरह ही पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है.
A PIL has been filed in the Allahabad High Court, Lucknow Bench, by me and Nutan asking for complete ban on manufacture, sale, import etc of cigarette and other tobacco products.
The PIL says that various international studies by World Health Organization and others have established beyond all doubt that these products cause cancer and other serious diseases and also reduce life expectancy by 10-12 years.
The Government of India also accepted these facts and passed the Cigarettes and Other Tobacco Products (Prohibition of Advertisement and Regulation of Trade and Commerce, Production, Supply and Distribution) Act, 2003 where section 4 prohibits smoking in any public place and section 5 (1) prohibits advertisement of these products.
Hence, as per the PIL, when the Government fully know the ill-effects of these products and asks each such product to have warning like “smoking kills’ and ‘smoking causes cancer’, it does not seem appropriate to permit any kind of sale of these products which results in killing its citizen.
Hence, we have prayed for complete ban on these products just like many narcotic drugs and psychotropic substances.
सिगरेट, तम्बाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबन्ध हेतु पीआईएल
सिगरेट तथा सभी प्रकार के तम्बाकू पदार्थों के निर्माण, बिक्री, आयात आदि पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाए जाने हेतु मेरे और नूतन द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक पीआईएल दायर किया गया है.
याचिका के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित तमाम अन्य अंतर्राष्ट्रीय अध्ययनों द्वारा यह बात पूरी तरह प्रमाणित हो गयी है कि इन पदार्थों से कैंसर तथा अन्य गंभीर बीमारियाँ होती हैं और औसत आयु 10-12 वर्ष तक घट जाने की सम्भावना रहती है.
भारत सरकार ने इन तथ्यों को स्वीकार करते हुए सिगरेट तथा अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध तथा व्यापर तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय तथा वितरण का विनियमन) अधनियम, 2003 बनाया जिसकी धारा 4 में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान तथा धारा 5 (1) में इन उत्पादों का विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया.
याचिका के अनुसार जब सरकार इन उत्पादों के गंभीर हानिपरक प्रभावों को जानती है और सभी उत्पादों पर “तम्बाकू जानलेवा है” और “तम्बाकू मारता है” जैसी चेतावनी लिखने को कहती है तो उसे अपने नागरिकों को इस प्रकार का जानलेवा पदार्थ बेचने की अनुमति देना उचित नहीं प्रतीत होता है.
अतः हमने इन पदार्थों को भी नारकोटिक ड्रग्स की तरह ही पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है.
pls share copy of PIL on ban of tobacco products !
ReplyDeletePL PROVIDE COPY OF PIL
ReplyDeletePlease keep us updated about its admission. Pls also share copy of PIL.
ReplyDeleteBest regards
S.P. Manchanda
suraj_1511yahoo.com
Dear Amithap and Nudan
ReplyDeleteCongrats on your bold step.
As we are a small charity, we used to wonder how, who will take this issue to the court. Any how you both have done a great sacrifice in taking up this issue. We will stand with you. By doing this hundreds and lakhs of people will be saved from death and cancer. All the best. Sam Chelladurai, Em.175.sam@gmail.com
Thanks for the initiative and concern for humanity
ReplyDelete