Sunday, August 25, 2013

धार्मिक अध्ययन केन्द्र



धार्मिक सौहार्द्र की दिशा में अपना छोटा सा योगदान देने के लिए एक "धार्मिक अध्ययन केन्द्र" प्रारम्भ करने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूँ.

वैसे तो व्यक्तिगत स्तर पर काफी हद तक नास्तिक किस्म का हूँ पर यह भी नहीं कि ईश्वर के अस्तित्व को नकार सकने लायक मेरे पास पुख्ता कारण, साक्ष्य, मेधा या क्षमता हो. मैं किसी भी दशा में धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हो सकता और कभी यह नहीं सोच पाता कि मेरा धर्म अन्य धर्मों से श्रेष्ठ है, यद्यपि साथ ही किसी अन्य धर्म को भी अपने धर्म से श्रेष्ठ मानने से इनकार करता हूँ.

इतना अवश्य है कि धर्म का मानव मन पर बहुत ही गहरा और अंदरूनी प्रभाव है- सांसारिक रूप से भी और आध्यात्मिक रूप से भी लेकिन दुर्भाग्यवश धर्म के क्षेत्र में लोग प्रायः दूसरे धर्म के प्रति एक अजीब सा अज्ञात भय और शंका पाले रहते हैं, जो खतरनाक है.

अतः इस बात की बहुत अधिक आवश्यकता दिखती है कि एक दूसरे के धर्म को समझने और उन्हें पास लाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जाएँ जिससे धार्मिक सद्भाव, सहिष्णुता और प्रेम में वृद्धि हो. जिस "धार्मिक अध्ययन केन्द्र" की बात मैं सोच रहा हूँ, वह भी इसी दिशा में एक लघु प्रयास होगा.

2 comments:

  1. New kind of war game designed by saudis and christians. How to take over or destroy a nation within.

    Just convert the local poor ,uneducated and criminals to their religions . Make them believe ( its easy ,give them rewards ) they are better then locals . Just make them read only one book to for all their life . (Rich rewards if they kill and convert others, but only after death ).

    Now these converts become their foot soldiers of the enemy and will slowing destroy and kill non converts in few years local culture is destroyed and ll look outside for guidance and now this land is a war ground , no one at peace.

    Look at Pakistan ,Afghanistan no local culture now they look at saudis for guidance and their land is war ground .

    ReplyDelete
  2. i could not agree with you more. just go back a few hundred or may be thousand years. countries like Indo nesia, Malaysia and Combodiams were Hindu countries. and today ?
    what you say is correct. but Congress thinks only in terms of votes. there is no hope my dear friend.

    ReplyDelete